रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
उत्तराखंड प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर नगर पंचायत भगवानपुर में मान्य सुबोध राकेश जी ने खिलाड़ी को सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नही होती इस बच्चे ने अपने विद्यालय और नगर पंचायत भगवानपुर का नाम अपने खेल और प्रतिभा के माध्यम से पूरे प्रदेश में रोशन किया है, मेरी बधाई और शुभकामनाये इसके साथ है।
इस मौके पर *वार्ड-08 से सभासद श्रीमति अनुराधा व मांगेराम-नीटू ने छात्र व उसके परिवार को अपनी शुभकामनाये देते हुये छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की* इस मौके पर वीरेंद्र सैनी मंडल अध्यक्ष, सुनील बंसल मंडल उपाध्यक्ष, महावीर चौधरी गन्ना समिति चैयरमेन इकबालपुर, कुलवीर चौधरी मानकपुर, जोनी प्रधान रायपुर, के0पी क्षेत्र पंचायत सदस्य, लक्खा उर्फ अखलाक रायपुर व सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment: