छुटमलपुर सहारनपुर
थाना फतेहपुर के चौकी मुज्जफराबाद के कलसिया बेहट रोड पर मुसतापुर गाँव के पास श्रद्धालुओ से भरी मारशल गाडी पलटी दर्जनों श्रद्धालू घायल ।
जानकारी मे आया है आज प्रातः कुछ लोग सरधना निवासी माँ शाकुम्भरी देवी के द्रशन को जा रहे थे जैसे ही मुज्जफराबाद के पास मुसतापुर के करीब पहुंचे तो गाँव से दो बाईक सवार तेज गति से निकले ही थे तो माशृल गाडी चालक ने दोनो को बचाना चाहा तो गाडी अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी और गाडी पलटते ही गाडी मे चिख पुकार मच गयी जैसे ही सडक चलते राहगीरों ने चिखपुकार की आवाज सुनी तो राह चलते लोग गाडी की ओर दौड पडे लोगों ने सभी श्रद्धालुओ को गाडी के सिसे तोड कर बामुश्किल बाहर निकाला वहीं 108की मदद से सभी घायलो को सीएचसी फतेहपुर लाया गया है जिसमे राजवती पत्नी राजाराम उम्र 55वर्ष व रिता पत्नी भोले उम्र45वर्ष निवासी सरधना थाना मेरठ को डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है बाकी प्रिति 32वर्ष विपिन 34वर्ष व राजबाला45वर्ष को प्रारथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है ।
रिपोर्ट नौशाद अली
Post A Comment: