रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
यह अतिक्रमण है के संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व कुंभ मेला अधिकारी श्रीमान बाबा हरदेव जी ने 40 फुट का सीमांकन कर नाली बनवा दी थी, जो आज भी कायम है, इसलिए मानक में परिवर्तन ना करते हुए सेंटर से सड़क 40 फुट पर सीमांकन किया जाए।
अतिक्रमण की जद में आए शहीद स्मारक व सभी दुकानों का ध्वस्तीकरण तुरंत रोक दिया जाए , क्योंकि यह मार्केट शहीद स्मारक मार्केट है ।
आज के धरने में वेद प्रकाश शर्मा, ,विक्रम भंडारी, मनीषा वर्मा ,यदुवीर सिंह चौहान, गंभीर मेवाड़ ,मुन्नी ध्यानी, सरोजिनी थपलियाल ,रामेश्वरी चौहान, शीला भंडारी, सहित अनेक आंदोलनकारी व व्यापारी मौजूद रहे।
Post A Comment: