हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी 21 रनों से जीता
गाजियाबाद हसन खान । काकोरी कांड के शहीदों की याद में सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधन में 19वाँ शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जो स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए खेले जा रहे टूर्नामेंट में हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने टीएनएम एकेडमी को 21 रनों से हरा दिया ।
टीएनएम एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया । हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत अच्छी नहीं रही । पहले 2 विकेट 11 रनों पर गिर गये, लेकिन पुरू शर्मा के 70 रन, रजत खण्डेलवाल 49 रन, अभिषेक रतुरी 38 रन व आकाश यादव 35 रनों की बदौलत 39.5 ओवरों में 255 रन बनाकर आऊट हो गयी। टीएनएम क्रिकेट एकेडमी के पुनीत ने 7 ओवरों में 39 रन देकर 3 विकेट, आदित्य लाल 6 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट व मनन ने 8 ओवरों में 49 रन देकर दो विकेट लिये ।
255 रनों का पीछा करते हुुुए टीएनएम एकेडमी की टीम 40 ओवरों में 234 रन बनाकर अॉल आउट हो गयी । संस्कार 60 रन, निखिल 47 रन व अंचित यादव 33 रन बनाकर आउट हए। पुनीत तोमर ने 8 ओवरों में 60 रन देकर 3 विकेट, हर्षित सिंह ने 8 ओवरों में 44 रन देकर 2 विकेट व मुकेश कुमार ने 8 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिये।
अनिल सिन्हा ने हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी के पुरू शर्मा को मैन आॅफ दाॅ मैच देकर पुस्कृत किया। मैच के वक्त विनोद अकेला, अनिल मिश्रा, जे. पी. द्विवेदी, संदीप प्रजापति, प्रवीन, हरीश शम्मी आदि मौजूद रहे।
Post A Comment: