Home
Unlabelled
रुड़की नगर रुड़की के नवनिर्वाचित गौरव गोयल ने पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद से शिष्टाचार भेंट ।
रुड़की नगर रुड़की के नवनिर्वाचित गौरव गोयल ने पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद से शिष्टाचार भेंट की रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार 9410563684
पिरान कलियर । विधायक हाजी फुरकान अहमद ने मेयर गौरव गोयल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा उन्हें रुड़की नगर निगम की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी।बधाई देते हुए हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि यह जीत उनके नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता की जीत है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हम सबको मिलकर करना है तथा नगर की समस्याओं का निदान तभी संभव है जब रुड़की नगर निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मिलकर जनकल्याण योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वह मिलजुलकर क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर कार्य करेंगे तथा जनता का निर्णय उनके लिए स्वीकार्य है और भविष्य में कोई भी कदम उठाने से पहले जनता की राय ही सर्वोपरि होगी।इस अवसर पर जुलफान अहमद,सलमान कुरैशी, मोहम्मद नौशाद,नौमान अली,शोएब अली,जाहिद उर्फ बल्ल,कमरुल हसन, हाजी सुल्तान अहमद तथा शेर अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Back To Top
Post A Comment: