रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने अल्फला इस्लामिक एकेडमी द्वारा ग्राम बिझौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और बिना तालीम के कोई भी समाज अथवा राष्ट्र की तरक्की संभव नहीं।समाज में प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित होगा तो ही राष्ट्र भी उन्नति के शिखर पर जाएगा।उन्होंने कहा कि आज सर्व शिक्षा अभियान को लेकर सरकारी के स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, वहीं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक सामाजिक संगठनों का भी योगदान महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर मेरे गौरव गोयल तथा पार्षद सचिन त्यागी को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया तथा बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिलशाद आरिश,मैनेजर कारी तंजीम अहमद,हामिद अली,कारी मोहम्मद दानिश,शाहिद अली,मोहम्मद असलम, विशाल अग्रवाल,राव सरफराज अली,शुभम शर्मा, अनुराग कौशिक,विभोर अग्रवाल,देशबंधु गुप्त, राजीव गर्ग,संजय गुप्ता उर्फ़ नीलू तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment: