आज दिनांक 04/12/2019 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात की देख रेख में यातायात प्रभारी परमहँस एवं समस्त यातायात टीम के द्वारा शहर पडरौना के कठकुइयां मोड़ से सुभाष चौक एवं धर्मशाला रोड ,तिलक चौक, वी 2,सिटी कार्ट, के सामने सड़क के किनारे/ सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुए बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण किये वाहन चलाने वालो एवं सड़कों पर खतरनाक तरीके से खड़ा किए गए वाहन सहित कुल 102 वाहनो का ई-चालान किया गया।
रिपोर्ट !! समीउल्लाह अंसारी व गयासुद्दीन अंसारी कुशीनगर
रिपोर्ट !! समीउल्लाह अंसारी व गयासुद्दीन अंसारी कुशीनगर
Post A Comment: