रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार के साथ में रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट
9410563684
कल चले सफाई अभियान मैं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सफाई नाले की सतह तक होनी चाहिये और जो भी कूड़ा बाहर निकाला जा रहा है अगले दिन उसकी सफाई सुनिश्चित होनी चाहिए, कुछ जगह पर पानी के स्तर (Water Level) की समस्या है उसे भी भविष्य में सही किया जाएगा। उसके साथ ही दुकान स्वामियों से कहा गया है कि दुकान के सामने नाली के ऊपर जो भी स्लैब बने हुए हैं उनमें ढक्कन बनाये क्योंकि स्लैब के कारण सफाई कर्मी नाली की सफाई नही कर पा रहे है। हमारा नगर सुंदर रहे, स्वच्छ रहे यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
Post A Comment: