मोदीनगर हसन खान । ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एजुकेशनल सोसाइटी सौन्दा रोड मोदीनगर के सौजन्य से वार्षिक उत्सव ‘‘उडान 2.0‘‘ के भव्य कार्यक्रम का श्रीगणेश संस्थान के चेयरमैन प्रभात मित्तल द्वारा मुख्य द्वार पर फीता काट कर किया गया ।
विद्यालय के रंगबिरंगे आकर्शक सभागार में सरस्वती माँ के चित्र के समक्ष पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ मंजू शिवाच विधायक मोदीनगर, सुरेश पाल सिंह सह-प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ दिल्ली प्रांत, करतार सिंह भाटी प्रबंधक भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ तथा प्रभात मित्तल एवं शशांक मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई ।
सर्वप्रथम स्कूल के अमन, जीशान, वैश्णवी, तारूशी आदि बच्चो ने पानी की बढती सम्स्या को ध्यान में रखते हुए उसके समाधान हेतु अपने विचारों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ‘‘सेव वाटर’’ नाटय प्रस्तुति दी । तत्पश्चात शिक्षा की महत्वता को सभी के समक्ष प्रस्तुत करने के उद्देष्य से स्कूल की अलीशा, दिव्यांषी, राबिया, दीपाली आदि छात्राओं ने ‘‘पढेगा इंडिया बढेगा इंडिया’’ नाटक की प्रस्तुति दी ।
गुरप्रीत, रिहान सैफी, अमन, केशव आदि ने पंजाबी डांस पर, रिद्धी, जाहनवी, पलक, माही, दीपिका आदि ने लट पट दामिनी गीत पर तथा अजान, कृश्णा जैन, शान, रीहान आदि ने मेरे मन में है शिवा जैसे लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया । सानिया, समीर, तलहा, रीहान, शिवम, अनुषा आदि के द्वारा प्रस्तुत की गई ‘‘कव्वाली’’ आकृशण का केन्द्र रही।
विद्यालय के चेयरमैन प्रभात मित्तल निदेषक षषांक मित्तल, रेखा मित्तल द्वारा सभी आगन्तुक, मुख्य अतिथि, विषिश्ठ अतिथि, समाजसेवीयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी श्रृंख्ला में श्रेष्ठ विद्यार्थियो एवं रीता रस्तोगी (आर्गनाइजर),मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।
सभी अतिथियों, पत्रकारों एवं सहयोगीयों का जल पान के उपरान्त संस्था के चेयरमैन ने आभार प्रकट किया।
Post A Comment: