कलछीना टाईम्स मोदीनगर हसन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद द्वारा जनपद में शराब तस्करों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक विजय नगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में थाना विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर डीपीएस चौराहा की तरफ बिजली घर के सामने रोड से दो शराब तस्करों को समय 20:30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब के 144 पव्वे बरामद किए गए जिस संबंध में थाना विजयनगर पर मु.अ.सं.69/2020 धारा 60/63 आबकारी एक्ट पंजीकृत कराया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम संजीव उर्फ नंदू पुत्र मुकेश निवासी मोहल्ला झारखंडी सिकंदराबाद बुलंदशहर व मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी एच ब्लॉक सेक्टर 9 विजय नगर गाजियाबाद । गिरफ्तार करने वालों में SI श्री सुरेंद्र सिंह HC अरुण कुमार C विशाल राठी C सचिन उज्जवल रहे ।
Post A Comment: