दिल्ली । डी० एल० सी० एल० के द्वारा आयोजित दिल्ली चैम्पियंस ट्रॉफी का आज चार मुकाबला खेला गया। पहला मुकाबला पुल बी० टीम का टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब बनाम एन० के० खन्ना क्रिकेट क्लब का खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा।टेलेफेंकन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में विपक्षी टीम एन० के० खन्ना क्रिकेट क्लब को 114 रनो का लक्ष्य दिया, इस लक्ष्य को पीछा करने में 39वे ओवर की आखरी गेंद पर एन० के० खन्ना क्रिकेट क्लब टीम 111 रनो पर बिखड़ गई और यह मुकाबला टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब ने 2 रनो से जीत लिया । इस रोमांचक मुकाबले में मधुर यादव को मेन ऑफ दि मैच दिया गया जिन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। बल्लेबाजी में भानु ने 30 और यश वर्धन शर्मा ने 29 रनो की पारी खेला । गेंदबाजी में एन० के० खन्ना क्रिकेट क्लब के करण जांगीड़ ने 2 विकेट झटके। पिछले मैच में टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब को ड्रीम चेशर से हार का सामना करना पड़ा था, इस जीत पर टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब के वरिष्ठ कोच मदन कुमार ने अपनी टीम को बधाई दी और गणेश दत्त की प्रसंशा करते हुए कहा कि दिल्ली में डी० एल० सी० एल० ही एक मात्र संस्था है जो दुसरी बार निःशुल्क टूर्नामेंट का आयोजन कर एक मिशाल प्रस्तुत किया है। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला ड्रीम चेशर बनाम एल० बी० शास्त्री क्रिकेट क्लब खेला गया। इस मुकाबले में एल० बी० शास्त्री क्रिकेट क्लब ने ड्रीम चेशर पर आसान जीत दर्ज किया, मेन ऑफ दी मैच नेक सिंह को दिया गया जिन्होंने 1.75 इकोनॉमी से 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके । अर्णव के 39 रन व शाहन रावत के 38 रनो की मदद से एल० बी० शास्त्री क्रिकेट क्लब ने 107 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.1 ओवरों में यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। एल० बी० शास्त्री क्रिकेट क्लब ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है, इस जीत पर एल० बी० शास्त्री क्रिकेट क्लब के मुख्य कोच व द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त डा० संजय भरद्वाज ने अपनी टीम को बधाई दी और इस निःशुल्क टूर्नामेंट के आयोजक गणेश दत्त जी की प्रसंशा करते हुए कहा कि डी० एल० सी० एल० ईमानदारी से गरीब और मेधाबी क्रिकेटरों के लिए काम कर रही है। तीसरा मुकाबला बिल्लाबोंग एवं आर० के० बी० के बीच खेला गया। बिल्लबोंग क्रिकेट एकेडमी ने आर० के० बी० क्रिकेट एकेडमी को हराकर लगातार दुसरी जीत दर्ज कर पुल सी० में शीर्ष स्थान पर है। इस मैच में मेन ऑफ दी मैच अब्दुल्ला खान को दिया गया जिन्होंने 3.80 के इकोनॉमी से 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके। चौथा मुकाबला स्कॉच क्रिकेट एकेडमी एवं जी० इस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जी० इस क्रिकेट एकेडमी को लगातार दुसरी हार का सामना करना पड़ा। स्कॉट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जी० इस क्रिकेट एकेडमी को 227 रनो का लक्ष्य दिया इस लक्ष्य का पीछा करने में जी० इस क्रिकेट एकेडमी ने 39.1 ओवरों में 143 रनो पर आल आउट हो गई और यह मुकाबला स्कॉच क्रिकेट एकेडमी ने 83 रनो से जीत लिया। मेन ऑफ दी मैच भव्या गोयल को दिया गया जिन्होंने नाबाद 137 रन बनाये । गेंदबाजी में पवित्र पाल ने तीन महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके।
Home
Unlabelled
भव्या गोयल का नाबाद 137 रन अब्दुल्ला ने झटके 6 विकेट, टेलेफेंकन, एल० बी० शास्त्री, स्कॉच एवं बिल्लाबोंग की जीत।
Post A Comment: