चेकिंग के दौरान अवैध देशी मस्कट के साथ एक को किया गिरफ्तार
चरथावल/मुजफ्फरनगर । नववर्ष के अवसर पर एसएसपी के आदेशानुसार सीओ सदर कुलदीप कुमार के निर्देशन थानाध्यक्ष सुबे सिंह के नेतृत्व में चरथावल पुलिस ने हाईवो पर खड़ी गाड़ियों से तेल व सामान चोरी करने वाले चार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही तथा एक व्यक्ति को देशी मस्कट के साथ गिरफ्तार किया है दरअसल चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में दधेडु चोकी इंचार्ज राजकुमार सिंह अपनी टीम के साथ निर्धना मोड़ पर की चैकिंग कर है थे चैकिंग के दौरान पुलिस ने इंद्रपाल पुत्र भवँर सिंह निवासी रोनी हरजीपुर को एक देशी मस्कट 315 बोर व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया है इसके अलावा हाईवो पर खड़ी गाड़ियों से तेल व सामान चोरी करने वाले 4 आरोपियों नसरत पुत्र इलियास निवासी तिलबेगमपुर थाना सिकन्दराबाद बुलन्दशहर, सद्दाम उर्फ छोटा पुत्र फकरु निवासी देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़,नन्नाह व अनवर आदि के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की है।चारो आरोपी इस समय जेल में बंद है।
Post A Comment: