इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर चौधरी सदाकत अली ने भी अपने विचार रखे । गणतंत्र दिवस के अवसर पर छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम करने वाले बच्चों में मुख्य रूप से सुहाना शिवानी बुलबुल अलीशा अरसलान समीर साहिब सीबा फिजा मौहम्मद कैफ मौहम्मद उवेश ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों को प्रोग्राम की तैयारी कराने में परवीन सैफी रुबीना साजिया व मनु का विशेष सहयोग रहा ।
इस अवसर पर ग्रामीणों में मुख्य रूप से चौधरी नजाकत अली अकरम शहजाद हाजी मुकर्रम अली महताब अली चौधरी यासीन हाजी नसीम खान मोमिन खान शान मोहम्मद इस्तकार अहमद आसिफ अली फुरकान अली इमरान अली इरफान अली आरिफ अली कुर्बान अली डॉक्टर मुस्तकीम अनीश फराहीम खान जाहिद खान शौकीन खान असद अली वसीम खान आदि व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । स्कूल प्रधानाचार्य मुअज्जम अली ने समस्त स्टाफ का सहयोग के लिए व सभी ग्राम वासियों का गणतंत्र दिवस के मौके पर आने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि सभी लोगों को अपने बच्चों को उच्च एवं अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए । जिससे हमारे बच्चे अच्छे शहरी बनें और आने वाले भारत का भविष्य बदलें । आपको बताते चलें कि मदरसा एसएसएन स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है एसएसएन स्कूल में हिंदी इंग्लिश के साथ साथ उर्दू और अरबी पढ़ाने का भी विशेष प्रबंध है ।
Post A Comment: