रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार के साथ में रुड़की से इमरान देशभक्त की रिपोर्ट
9410563684
नगर निगम की यह बैठक अब आगामी आठ फरवरी को निश्चित की गई है।इसके लिए नगर निगम के 40 पार्षदों ने लगभग 400 से अधिक प्रस्ताव मेयर को भेजे हैं,जिनपर इस बोर्ड कि प्रस्ताव में चर्चा हो सकती है तथा उन्हें अमल में लाने के लिए उनको अंतिम रूप दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि नगर निगम चुनाव के पश्चात नवनिर्वाचित बोर्ड ने विगत 3 दिसंबर को शपथ ली थी, किंतु शपथ के पश्चात बोर्ड की बैठक नहीं हो पाई थी, जिसका नगर की जनता एवं पार्षदों को इंतजार करना पड़ रहा था मेयर गौरव गोयल ने बोर्ड की बैठक का शीघ्र कराने का आश्वासन दिया था,किंतु डेढ़ माह बीत जाने के पश्चात भी यह बैठक नहीं कराई जा सके। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि 8 फरवरी को नगर निगम की बैठक निर्धारित की गई है तथा पार्षदों की और से भेजे गए प्रस्ताव पर बैठक में चर्चा की जाएगी। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि एनिमल बर्थ सेंटर की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है और डीपीआर को स्वीकृति मिल चुकी है।उन्होंने बताया कि एबीसी नगर निगम की किस भूमि पर बनाया जाएगा इसका प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा।
Post A Comment: