लोनी । लोनी थाना क्षेत्र की बलराम नगर कॉलोनी में समय करीब 4:30 बजे ईटों से भरा ट्रक 4 वर्षीय बच्चे के पैर पर चढ़ गया ।
सुजाता पत्नी उमेश अपने 4 वर्षीय बच्चे डब्बू को लेकर घर के सामने से उपले लेकर लौट रही थी सड़क पार करते समय बच्चा मां का हाथ छोड़कर घर की तरफ भागा कि अचानक लालबाग की ओर से आ रहा ईटों से भरा ट्रक बच्चे के पैर को कुचलता हुआ निकल गया । मां सुजाता के शोर मचाने पर राहगीरों ने ट्रक को पकड़ लिया व सो नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है ड्राइवर फरार है बच्चे को उसके पिता उमेश गुरु तेग बहादुर अस्पताल लेकर गए हैं जा पता लगा कि बच्चे का सीधा पैर बिल्कुल खत्म हो चुका है बता दें कि इस रोड पर हफ्ते भर में यह दूसरी घटना सामने आई है इस रिहायशी कॉलोनी के रोड पर कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं है इस घटना के बाद से कॉलोनी वासियों में भारी रोष है।
सुजाता पत्नी उमेश अपने 4 वर्षीय बच्चे डब्बू को लेकर घर के सामने से उपले लेकर लौट रही थी सड़क पार करते समय बच्चा मां का हाथ छोड़कर घर की तरफ भागा कि अचानक लालबाग की ओर से आ रहा ईटों से भरा ट्रक बच्चे के पैर को कुचलता हुआ निकल गया । मां सुजाता के शोर मचाने पर राहगीरों ने ट्रक को पकड़ लिया व सो नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है ड्राइवर फरार है बच्चे को उसके पिता उमेश गुरु तेग बहादुर अस्पताल लेकर गए हैं जा पता लगा कि बच्चे का सीधा पैर बिल्कुल खत्म हो चुका है बता दें कि इस रोड पर हफ्ते भर में यह दूसरी घटना सामने आई है इस रिहायशी कॉलोनी के रोड पर कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं है इस घटना के बाद से कॉलोनी वासियों में भारी रोष है।
Post A Comment: