Home
Unlabelled
कलछीना में हाजी इलियास की अहलया की ताजियत की दुआ में शामिल हुए चीफ इमाम ऑफ इंडिया उमैर अहमद इलियासी । मरहूमा की मगफिरत के साथ-साथ देश में अमन शांति एवं भाईचारे की की दुआ ।
मोदीनगर । जनपद गाजियाबाद के ग्राम कलछीना में हाजी मोहम्मद इलियास की अहलिया के इंतकाल के बाद ताजीयत के मौके पर चीफ इमाम ऑफ इंडिया डॉक्टर उमैर अहमद इलियासी तशरीफ लाए । चीफ इमाम ऑफ इंडिया डॉक्टर उमैर अहमद इलियासी ने ईदगाह की मस्जिद में जुमे की नमाज अता की और वहीं पर ग्रामीण लोगों से किताब फरमाया । जिसमें उन्होंने पूरी दुनिया को अमन, शांति व मोहब्बत का पैगाम दिया । इस मौके पर हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे । इस मौके पर मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन चीफ काजी ऑफ इंडिया ने निजामत के फराइज को अंजाम दिया । इस अवसर पर हाजी आरिफ एडवोकेट हाजी आस मोहम्मद पूर्व प्रधान कलछीना हाजी सलीम दिल्ली हाजी सलीम कलछीना हसन अली मोहम्मद मारूफ हाजी आबिद रिजवान इमरान आदि लोग मौजूद रहे ।
Post A Comment: