रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
लड़कियों के मिलने पर गले लगकर रो पड़े परिजन”
एक ही परिवार की तीन लड़कियां अर्सी, अजमत एवं नेहा जिनकी उम्र क्रमशः 22 वर्ष, 21वर्ष और 20 वर्ष है। घर से बिना बताये कहीं चली गई थी, जिनको स्माईल टीम द्वारा नोएडा उत्तर प्रदेश से सकुशल घर पहुंचाया गया। पुलिस टीम द्वारा तीनों लड़कियों से घर से बिना बताये जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पिता के पास काफी कर्ज है। उस कर्ज को निपटाने के लिए हम तीनों घर से बिना बताये काम के लिए नोएडा आ गए थे और हम तीनों को यहां कम्पनी में नौकरी मिल गई थी। अगर हम घर पर बता कर आते तो हमें घर से कोई आने नहीं देता। अपनी पुत्रियों की बातें सुनकर पिता अजहर हसन की आंखो से आंसू आ गये और वह अपनी पुत्रियों के गले लगकर रोने लगे।
परिवार की हालत देखते हुए पुलिस टीम द्वारा इनके खाने पीने की व्यवस्था कराई गई। सभी के द्वारा Uttarakhand Police का धन्यवाद किया गया।
Post A Comment: