रामपुर मनिहारान । नगर व ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।स्कूलों व मदरसों में देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
कोतवाली में इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने ध्वजारोहण किया नगर पँचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी रामचंद्र मौर्य ने ध्वजारोहण किया मदरलैंड पब्लिक स्कूल,इंडियन एजुकेशन पब्लिक स्कूल,रामरती एजुकेशन कॉम्प्लेक्स,चिल्ड्रन्स पब्लिक स्कूल,गोचर महाविद्यालय, गोचर कृषि इंटर कालेज,जैन कन्या इंटर कालेज,रघुवीर शरन हाई स्कूल,पूर्व माध्यमिक विद्यालय,मदरसा असदिया,मदरसा जामिया दावतुल हक़ मुइनिया,एस एम पब्लिक स्कूल,मदरसा नासिर उल उलूम,महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल सहित सभी स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया तथा बाद में देशभक्ति से ओतप्रोत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
रिपोर्ट जहीर अहमद
Post A Comment: