सकौती / मेरठ । जश्न- ए- जम्हूरिया के मौके पर जामिया हुसैनिया अरबिया कैली मेरठ में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बहुत अच्छे अच्छे देशभक्ति तराने पढे और बाहर से भी काफी तादाद में मेहमान तशरीफ लाए । जिसमें सुशील गुज्जर सपना सोम कांग्रेस पार्टी की नेता रीना ठाकुर एडवोकेट कारी मोनिश मुजफ्फरनगर कारी अमीर आजम असादी सदर जमीयत उलेमा ए हिंद मेरठ कारी फिरोज आलम मेरठ भाई अब्दुल अजीज पांचली कारी लुत्फुर रहमान और भी बहुत से हजरात ने शिरकत की और गांव के सामी इन हजरत ने काफी तादाद में शिरकत की ।
जामिया हुसैनिया कैली के मोहतमिम.हजरत कारी उबेद उर रहमान अजीज क़ासमी ने अपने ख़िताब में जश्ने जम्हूरिया के बारे में वहां पर मौजूद सभी लोगों को विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि आजादी के लिए उलमा-ए- देवबंद ने काफी संख्या में कुर्बानियां दी हैं जिनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता । उबेद उर रहमान अजीज कासमी ने उलमा-ए- देवबंद की कुर्बानी का जिक्र किया और आखिर में आए हुए तमाम मेहमान आने इकराम का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । योम- ए- जम्हूरिया के मौके पर आए मेहमानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । प्रोग्राम की निजामत कारी फिरोज आलम ने की । हजरत मौलाना डॉ मोहम्मद तौसीफ ने दुआ कराई ।
Post A Comment: