रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
सम्बन्धी जानकारियां दी इस दौरान वात्सल्य वाटिका के सहायक कार्यालय प्रमुख दीपक धीमान ने बताया की ऐम्स ऋषिकेश से आये छात्राओं द्वारा वात्सल्य वाटिका के सभी छात्रों का परिचय करते हुए प्रकल्प एवं छात्रों के बारे में विस्तार से जानकारी की और सभी छात्राओं ने वात्सल्य वाटिका के छात्रों के साथ समय व्यतीत किया एवं छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी और छात्राओं के समूह ने बालकों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया साथ ही वात्सल्य वाटिका के सभी छात्रों को पेन ,पेंसिल एवं अन्य उपहार भेंट किए और छात्रों को नाटक नुक्कड़ के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी और छात्रों को मूल जीवन से जुड़ी ज्ञानवर्धक कहानियां भी सुनाई इस दौरान एम्स कॉलेज से कलीशवरी एवं शर्मिला आदि उपस्थित रही।
Post A Comment: