लखीमपुर खीरी मोहम्मद सिराज कलछीना टाईम्स । उत्तर प्रदेश जिला लखीमपुर खीरी तहसील निघासन थाना तिकोनिया में सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। तिकोनिया मे बरसोला ग्राम पन्चायत मार्ग पर बरसोला कला से सुरतनगर तक लगभग । 1किमी. सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण में खुलकर मानक की अनदेखी की जा रही है ।
शिकायत मिलने पर मिडिया के कुछ मिडिया कर्मी ने साइट पर पहुंचकर हकीकत देखी। भ्रष्टाचार की इस सड़क को कुछ जगहों पर इटो को उखाड कर देखा गया तो उसमे बालु के अतिरिक्त सिमेन्ट नाम मात्र का नजर आया, ग्रामीण का कहना है कि जो रोड पर लगने के लिय टाइल्स आयी है वह भी सबसे निम्न मानक का है अभी तक ग्रामीण वासी रोड बना रहे मुन्सी आशिष् वर्मा को कइ बार कह चुके है लेकिन आशिष् वर्मा का कहना है कि काम एसा ही चलता रहेगा।
Home
Unlabelled
लखीमपुर खीरी तहसील निघासन थाना तिकोनिया में सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही ।
Post A Comment: