रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
संरक्षक रमेश चंद शर्मा ने की। इस बैठक में होली मिलन समारोह एवं ब्राह्मण पार्षदों के सम्मान के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई। सभा का संचालन करते हुए महामंत्री दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया की भारतीय ब्राह्मण समाज, रुड़की के द्वारा शीघ्र ही होली मिलन समारोह एवं ब्राह्मण पार्षदों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें नगर एवं आसपास के अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मण बंधु भाग लेंगे। इसके साथ-साथ भगवान श्री परशुराम सत्संग भवन, मालवीय चौक एवं मालवीय पार्क में निर्माण कार्य एवं रखरखाव के लिए एक समिति का गठन किया गया है। निर्माण कार्य और रखरखाव का संपूर्ण दायित्व इस समिति के सदस्यों पर रहेगा। सभा के अंत में समाज के सभी स्वर्गीय सदस्यों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और शांति पाठ कर उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस बैठक में रमेश चंद शर्मा, ममतेश शर्मा एडवोकेट, जे पी शर्मा, दामोदर प्रसाद शर्मा, अरुण शर्मा आवास विकास, राम गोपाल शर्मा एडवोकेट, सौरभ भूषण, सोमदत्त शर्मा, नितिन शर्मा, आई डी शर्मा, राकेश शुक्ला, डॉक्टर नवनीत शर्मा, अजय कौशिक, नवीन कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, पंकज गौड़, पवन शर्मा, विनय शर्मा, बिट्टू शर्मा, सुधांशु वत्स, राजीव शर्मा प्रेमकुंज, संजय शर्मा, अंकित शर्मा, राहुल शर्मा, आदित्य शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, सतीश चंद शर्मा एवं बहन दीपा कौशिक आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Post A Comment: