रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
इस मौके पर विजय सिंह 'पथिक' के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए प्रदेश प्रभारी नीरज चौधरी सहारनपुर और प्रदेश अध्यक्ष अनूप गुर्जर भगतोवाली ने बताया विजय सिंह पथिक उर्फ भूप सिंह गुर्जर का जन्म 27 फरवरी 1882 को बुलंदशहर जिले के गांव गुड़ावली में हुआ था। वह भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। मोहनदास कर्मचंद गांधी के सत्याग्रह आंदोलन में भी "बिजौलिया किसान आंदोलन" के नाम से किसानों को स्वतंत्रता के प्रति जगाने का काम किया था, उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वीर गुर्जर महासभा प्रतिवर्ष उनकी जयंती हर्षोल्लास से मनाते आ रही है। इस मौके पर रविन्द्र चौधरी अमरपुर, सागर चौधरी, योगेह गुर्जर, राहुल गुर्जर, सोनू गुर्जर, बिट्टू गुर्जर आदि मौजूद रहे।
Post A Comment: