रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
19-04-2020
Blood Donation Day-5, Roorkee
मानव की सेवा को तत्पर, जात मजहब बंधन से ऊपर
गुरु हुकुम अनुसार, हम सेवा को है तैयार
सुखो का द्वार सेवा है, लाती बहार सेवा है
सेवा के जज्बे को बरक़रार रखते हुए आज एक बार फिर SNCF के वालंटियर्स रक्तदान के लिये आगे आये। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से आज पांचवे दिन भी रक्तदान किया गया। रूड़की ब्लड बैंक में ब्लड की स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये SNCF रूड़की के वालंटियर्स उत्साहित भी है और रक्तदान के प्रति सजग भी। सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का मानवता के प्रति प्रेम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत है बाबा जी ने सिखाया कि रक्त नाड़ियो में बहना चाहिए, नालियों में नही
Post A Comment: