रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
भगवानपुर नगर पंचायत वार्ड 08 तृतीय में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश के सौजन्य से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये वार्ड सभासद श्रीमती अनुराधा व उनके पति मांगेराम-नीटू द्वारा लोगो को घर-घर जाकर माक्स व डेटॉल साबुन की टिकिया देकर लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की की अपील
साफ सफाई रखते हुए कोरोना के बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
इस मौके पर अमर सिंह जी, श्याम सिंह जी, सुभाष एडवोकेट जी, चीनू भाई, गगन बंसल जी, अर्जुन, आशु, रोहित, संदीप, सहित समस्त वार्ड वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ, सभी का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद।
घर मे रहे, सुरक्षित रहे।।
हारेगा कोरोना,जीतेंगा इंडिया।।
Post A Comment: