गाजियाबाद मसूरी तरीकत अली : कोरोना संक्रमण के चलते जनपद गाजियाबाद के ग्राम नाहल में ग्रामीणों ने शुक्रवार को जुमे की नमाज अपने अपने घरो में रहकर अदा की और खुदा से कोरोना और अमन व शांति की दुआ मांगी । थाना मसूरी क्षेत्र की नाहल झाल चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ जुमे की नमाज से पूर्व गाँव में गस्त कर लोगों को जागरूक किया और बताया कि रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है । लॉकडाउन का पालन करें और अपने अपने घरों मे रहकर इबादत करें । देश में कोरोना जैसी बीमारी से निजात दिलाने की दुआ मांगें । लाॕक डाउन का पलन करें बस्तियों में जुमे की नमाज को लेकर विशेष सर्तकता बरती गई और मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही ।
Home
Unlabelled
कोरोना महामारी में लोक डाउन के चलते ग्राम नाहल में घरों में ही की ग्रामीणों ने जुमे की नमाज अदा । कोरोना को खत्म होने के साथ-साथ देश में अमन और शांति की की दुआ
Post A Comment: