pcma की कार्यकारिणी की अनुमति से pcma के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा द्वारा जारी किया गया ।
डॉ शर्मा व ने आशा व्यक्त की कि डॉ मौहम्मद ज़ाकिर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश मेरठ क्षेत्र के चिकित्सकों की समस्याओं को सुन कर उनको दूर करने का काम करेंगे ।
एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए संगठन का प्रचार प्रसार कर चिकित्सको को संगठन द्वारा किये जा रहे उनके हितार्थ कार्यो से अवगत करा कर उनको संगठन में जोड़ने का काम करेंगे ।
इस कार्य मे डॉ मोहोमद ज़ाकिर जी के साथ सभी pcma के वरिष्ठ पदाधिकारीगण तहेदिल से सहयोग में रहेगे ।
Post A Comment: