रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
नर सेवा नारायण सेवा
आज युवा जागृति शक्ति संगठन द्वारा हरिद्वार ग्रामीण बुग्गवाला में अध्यक्ष संदीप सैनी व वन विभाग से डिफ्टी रेंजर उनकी टीम के माध्यम से सभी जरूरत मदों को मास्क व हरी सब्जियां वितरित किये गए इस कार्य मे पुलिस कर्मियों का सहयोग रहा संगठन के माध्यम से लोगो को उचित दूरी बनाए रखने व लाकडाउन के नियमो का पालन करने के लिए कहा गया ओर वनविभाग के डिफ्टी रेंजर व अन्य पुलिस द्वारा संगठन के कार्यो की सराहना की गई ओर वितरित सहयोगी टीम में गौरव सैनी, नवीन चौहान, अमित काम्बोज ,सोनू कुमार , कुशलपाल चौहान ,रोहीत कुमार ,नीटू कुमार ,संदीप सैनी, अजय कुमार ,सोनूसैनी, विजयपाल आदि सम्लित रहे
Post A Comment: