ट्रस्ट के संयोजक जावेद अंसारी ने कहा है कि हम प्रतिदिन पका हुआ भोजन वितरित करते है। जैसे कि आलू मटर के चावल, आलू की ताहरी, मटर पुलाओव , आलू रोटी, दाल नान, आदि वितरित किये जा रहे है।
साथ ही ट्रस्ट द्वारा लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और सरकार की गाइडलाइन को अमल में लाने की अपील भी की जा रही है
हरिद्वार क्षेत्र के पिरान कलियर में अल हिंद वेलफेयर एंड चैरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट 28 मार्च से प्रतिदिन जरूरत मंद के लिए खाने के पैकिट वितरीत करती आ रही है।
वही ट्रस्ट के सदस्य मौसम अली जी ने बताया कि हम लोगो को खाना देने के साथ साथ बीमारी के प्रति जागरूक भी कर रहे है। ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके सोसल डिस्टेसिंग के साथ खाना वितरित करवाया गया ।
ट्रस्ट के सदस्य शाह आलम ने कहा है कि जितनी भी मद्दत हो सकती है इस महामारी में उसे कही ज्यादा मद्दत हमारी ट्रस्ट कर रही है और आगे भी करती रहेगी ।
संस्थापक का कहना है कि उनकी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।
इस अवसर पर जावेद अंसारी, मौसम अली, शाह आलम, तस्लीम खान, फैसल साबरी, खिज़र बरकाती साबरी, आदि मौजूद रहे।
Post A Comment: