रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार के साथ में रुड़की से इमरान देशभक्त की रिपोर्ट
9410563684
जो छोटी सी उम्र में हालात से लड़ने का जज़्बा रखता है।यश से जब बात की गई तो वो गर्व से बोला कि देश के दूसरे कोरोना वारियर्स की तरह मेरी मम्मी भी कोरोना योद्धा है और मैं भी अपनी माता जी की तरह बड़ा होकर देश सेवा करके अपने माता-पिता का नाम ऊंचा करूँगा।यश कहता है कि मेरी मॉम सुबह मुझे नाश्ता अपने साथ कराकर नगर की जनता की सेवा के लिए निकल जाती है।इस दौरान मैं ऑनलाइन अपनी पढ़ाई करता हूँ और मम्मी के आने तक उनके अधूरे कार्यों में भी हाथ बंटाता हूँ।मुझे खुशी हैं कि मेरी माता जैसा कोई नहीं जो सुबह से ही गरीब-दुखियों और पीड़ित लोगों के काम आती है।
Post A Comment: