रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार के साथ में रुड़की से इमरान देशभक्त की रिपोर्ट
9410563684
आज अपने बेटे प्रणव गोयल के जन्मदिन के अवसर पर बहादराबाद स्थित बालकुंज अनाथालय तथा वात्सल्य वाटिका के अनाथ बच्चों को अपने पुत्र प्रणव गोयल के जन्म का उपहार वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अनाथ और बेसहारा बच्चों के बीच में आकर उन्हें ऐसा प्रतीत होता है मानो कि अनाथ बच्चे ही उनके वास्तविक परिवार के सदस्य हों।उन्होंने कहा कि वह पिछले अनेक वर्षों से अपना तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिन लगातार ऐसे ही अनाथ बच्चों के बीच में मनाते रहे हैं।इससे उन्हें जो आनंद की अनुभूति होती है वह स्वयं में अद्भुत तो है ही इसके अलावा उन्हें इस कार्य में आत्मिक रूप से भी बड़ी संतुष्टि प्राप्त होती है। इससे पूर्व उन्होंने रुड़की स्थित गौशाला सभा में पहुंचकर गौ माता की पूजा की तथा अपने पुत्र एवं प्रदेश व राष्ट्र कि सुख समृद्धि की कामना की।
Post A Comment: