रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
27मार्च को ज्वालापुर खन्ना नगर व 28 मार्च से लगातार पथरी पावर हाउस कालोनी वासियों के सहयोग से,
समाज सेविका,संगीता प्रजापति के नेतृत्व में जरूरत मंदो के लिए भोजन तैयार करके प्रशासन को विवरण के लिए दिया जा रहा है साथ ही बीच बीच में सेवा कार्य जारी है,जैसे कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करना जरूरत मंदो को कच्चा राशन, सब्जी,दवाई, की व्यवस्था करना,और ये सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा, हमारी टीम को किसी संगठन, सरकार या नेता का कोई योगदान नहीं है,पावर हाउस कर्मचारियों द्वारा चन्दा इकट्ठा करके भोजन तैयार कर रहे हैं,, सीता रसोई टीम के सदस्य हैं कमलेश, सुनीता, आदेश, ऊषा, सुषमा, पिंकी, हेमा, सुलोचना, मुकेश, बबली, राहुल,पुरण पाल, अरूण, राकेश,एन डी पाण्डे, हिमांशु, शुभम, राजीव भाई मणी
Post A Comment: