रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार के साथ में रुड़की से इमरान देशभक्त की रिपोर्ट
9410563684
आज पूरा विश्व संक्रमित कोरोना वायरस की चपेट में है तथा भारत में भी इस महामारी ने जोर पकड़ लिया है।ऐसे में यज्ञ एवं पूजा ही एक ऐसा माध्यम है,जिसके जरिए से ईश्वर की आराधना कर कोरोना की समाप्ति के लिए पहल की जा सकती है। विगत एक माह से भी अधिक दिनों से आचार्य पंडित रमेश सेमवाल द्वारा ज्योतिष मंदिरम् में लगातार पूजा-अर्चना के माध्यम से देश,विदेश से कोरेना को भगाने के लिए तपस्या की जा रही है।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल बताते हैं कि इस महामारी का प्रकोप बढ़ने से जनता के सामने समस्याओं का अंबार लग गया है,किंतु उन्हें प्रसंता इस बात की है कि इस संकट की घड़ी में देश,परदेश ही नहीं बल्कि सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग अपनी-अपनी तरह से हर संभव मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं,तो वहीं सुरक्षाकर्मी,चिकित्सक एवं सफाईकर्मी भी इस कोरोना महामारी के चलते अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्हें पूर्ण आशा है कि हम सब मिलकर इस महामारी से शीघ्र मुक्ति पालेंगे और हमारी इसमें ईश्वर भी पूर्ण मदद करेंगे।
Post A Comment: