रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
भगवानपुर विधायक ममता राकेश एवं देशराज करणवाल विधायक झबरेड़ा दलित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी एवं एसएसपी से मिला दोनों अधिकारियों से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की प्रतिमा को गंगा में फेंकने वाले के खिलाफ पुलिस ने अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है। और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई दलित समाज में भारी रोष व्याप्त है इससे पूर्व दलित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल नमामि गंगे घाट पर संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी एवं उसके शिष्य मीराबाई को माला पहनाकर महापुरुषों का आशीर्वाद प्राप्त किया प्रतिमंडल विधायक ममता राकेश देशराज करणवाल विधायक रोशनलाल जिला पंचायत सदस्य तिरथपाल रवि,अमरदीप ,रोशन मास्टर ,मोदी मल,रफलपाल सिंह ,मनजीत नौटियाल ,सतीश कुमार ,मेहर सिंह, सीपी सिंह ,सुनील कुमार, कहेरदास, पंकज लांबा, राहुल भारती इत्यादि व्यक्ति शामिल रहे
Post A Comment: