‼ *COVID-19 (कोरोना वायरस)* के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों, शैल्टर होम्स, बार्डर एरिया, रेलवे स्टेशन, का भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया गया।
विदित हो कोविड़-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई इलाकों को हाॅटस्पाट घोषित किया गया है, यहाँ सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, आवश्यक सेवाओं के व्यक्तियों/वाहन के अतिरिक्त किसी भी आवागमन पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी ।
कोरोना के दृष्टिगत प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जा रही ट्रेन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन गाजियाबाद तथा निकटवर्ती रामलीला ग्राउंड का भ्रमण कर जायजा लिया गया, संबंधित अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने/ सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
विभिन्न थाना क्षेत्रों *हाॅटस्पाट जाकर स्थिति का जायजा लिया गया, मौजूद मिले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग* का विशेष ध्यान रखने, मास्क आवश्यक रूप से लगाने तथा ग्लब्स यूज़ करने हेतु बताया गया तथा लाॅकडाउन में उनको हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी की गई।
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को जनपद के विभिन्न, *संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च / पैदल मार्च* करने, किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से *पैदल चलने वाले व्यक्तियों तथा पैदल रिक्शा/ साइकिल पर चलने वाले व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक* लगाने तथा *लाॅकडाउन उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया।‼
Post A Comment: