जिसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आदिति सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक 18 नए मरीजों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है यह 18 नए संक्रमित हापुड़ शहर के अलग-अलग मोहल्ले से है जिसमें 5, पटेलनगर 2, शिवदयालपुरा 1, त्रिलोकी पुरम 1, श्रीनगर रेलवे रोड 1, मजिदपुरा 1, ज्ञानलोक 1, कोटला मेवातियान 6, गांव असौड़ा से मिले हैं और जहां जहां से मिले हैं वह एरिया सील कर दिया गया सभी नए मरीजों को उपचार के लिए क्वारेटाइन कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया गया है हालांकि शुक्रवार शाम को 6 कोरोना मरीजों की पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं जानकारी के अनुसार अब तक पूरे जनपद में को संक्रमित 228 मामले सामने आए हैं जिसमें से संस्कृत संख्या 111 पर है 1 से 11 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं 6 मरीजों संक्रमित मरीज की करोना से मृत्यु हो चुकी है ।
जिसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आदिति सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक 18 नए मरीजों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है यह 18 नए संक्रमित हापुड़ शहर के अलग-अलग मोहल्ले से है जिसमें 5, पटेलनगर 2, शिवदयालपुरा 1, त्रिलोकी पुरम 1, श्रीनगर रेलवे रोड 1, मजिदपुरा 1, ज्ञानलोक 1, कोटला मेवातियान 6, गांव असौड़ा से मिले हैं और जहां जहां से मिले हैं वह एरिया सील कर दिया गया सभी नए मरीजों को उपचार के लिए क्वारेटाइन कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया गया है हालांकि शुक्रवार शाम को 6 कोरोना मरीजों की पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं जानकारी के अनुसार अब तक पूरे जनपद में को संक्रमित 228 मामले सामने आए हैं जिसमें से संस्कृत संख्या 111 पर है 1 से 11 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं 6 मरीजों संक्रमित मरीज की करोना से मृत्यु हो चुकी है ।
Post A Comment: