रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
जनपद हरिद्वार में मंगलवार को देर शाम जारी हैल्थ बुलेटिन में 09 कोरोना पॉजिटिव केस और मिले हैं, जिनमे 07 रुद्रप्रयाग के हैं, जो कि पिरान कलियर में कोरेन्टीन है। जबकि 1 मोहितपुर भगवानपुर और 1 PWD कॉलोनी रुड़की का हैं, जो कि अपने अपने घर पर कोरेन्टीन हैं। सभी पुरूष हैं, जिनकी उम्र 20 साल से 50 साल के बीच है और सड़क मार्ग से मुंबई से हरिद्वार आना बताया जा रहा हैं। जिन के सैम्पल हरिद्वार बॉडर नारसन पर लिए गए। सभी प्रवासियों की अलग अलग तिथि में 21-22-23 मई को हरिद्वार पहुचने की जानकारी मिल रही हैं।
Post A Comment: