लॉक डाउन के दौरान अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग एवं कर्मठता से निर्वहन करने वाले जनपदीय/ यातायात पुलिस के 259 कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान किए । इसी क्रम में आज एसएसपी द्वारा सुंदरदीप कॉलेज,सन्तोष मैडीकल कॉलेज,आर के जी आई टी कालेज,पुलिस लाइन व यातायात में ड्यूटीरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी हौंसलाअफजाई की । अन्य कर्मियों के संबंध में संबंधित क्षेत्राधिकारियों को मौके पर जाकर अपने अधीनस्थों को एसएसपी द्वारा जारी प्रशंसा पत्र पहुंचा कर उनकी हौसला अफजाई करने को कहा गया है ।
एसएसपी द्वारा ड्यूटी पर लगे हुए सभी कर्मचारियों का हाल जाना व उनको पूर्ण मनोयोग से लगन लगन व मेहनत के साथ ड्यूटी करने व ग्लब्स,मास्क,सैनिटाइजर निरन्तर प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
Post A Comment: