रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
युवा जागृति शक्ति संगठन कोरोना काल के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन सिखोला के नेतृत्व में लाकडाउन के पश्चात से ही जनसेवा में निरंतर समर्पित है उनके द्वारा 37 दिन तक जनसेवा चलाई गई इस बीच युवा जागृति शक्ति संगठन रसोई द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर लगातार जरूरत मंद लोगो तक भोजन पहुचाया गया साथ ही खाद्यय सामग्री मास्क व सेनिटाइजर आदि वितरित किये गए यह सारी सेवा हरिद्वार के कई क्षेत्रों में दी गयी जिसमे हरिद्वार ज्वालापुर के कही ग्रामीण क्षेत्र समल्लित रहे लॉकडाउन के पश्चात की गई सेवा के लिए युवा जाग्रति शक्ति संगठन के कोरोना योद्धा का सम्मान जिलाधिकारी रवि शंकर राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक मिस्टर इंडियन आइकन अमन सिखोला , नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव, महिला सशक्तिकरण रविंद्र राठौर , सरक्षक महावीर शर्मा ,व गणेश शर्मा द्वारा किया गया सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया जिलाधिकारी द्वारा संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए संस्थापक अमन सिखोला को शुभकामनाएं दी गई वह सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया गया इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में राष्टीय उपाध्यक्ष अंजू शर्मा ,पूनम चौहान, महावीर शर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तन्मय चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता प्रजापति जिला अध्यक्ष कपिल पाल ,जिला उपाध्यक्ष पंकज कथूरिया, बुग्गवाला ग्रामीण अध्यक्ष संदीप सैनी ,सोनू सैनी ,नवीन चौहान ,अमित ,सोनू नीटू, अजय हेमा ,सुनीता आदेश मुकेश सलोचना राहुल पूर्णपाल शुभम ,दीपक सैनी ,पुनीत सैनी अमित ,कृष्णा आदि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे
Post A Comment: