रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9410563684
डीडी 1 पर पुनः दिखायी देंगी उड़ान की निर्देशिका व नायिका (कल्याणी)
आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष की अनुभूति होगी हमारी युवा जागृति शक्ति संगठन की ब्रेंड एम्बेसडर कविता चौधरी जी द्वारा उड़ान सीरियल ना केवल एक्टिंग की गई बल्कि उनके द्वारा उड़ान लिखा भी गया जिसमे उनके द्वारा पुलिस स्पेक्टर कल्याणी का किरदार निभाया गया जिससे उस समय मे लड़कियों को आत्मनिर्भर व सशक्त होने की प्रेरणा मिली जिस समय लड़कियों को घरों से न निकलने , न शिक्षा ग्रहण करने जैसी छोटी मानसिकता लोगो मे थी उस समय इस सीरियल ने एक नई सोच ,उमंग ओर सकारात्मक ऊर्जा से न केवल लड़कियों में ऊर्जा प्रदान की बल्कि ,छोटी मानसिकता वालो लोगो की भी सोच में परिवर्तन आया इसी के साथ कविता चौधरी जी ने युवा जागृति शक्ति संगठन में महिला सशक्तिकरण , माँ गंगा के लिए सदैव समर्पित होकर कार्य किया अब पुनः हमे सकारात्मक सोच व ऊर्जा प्रदान करने वाला सीरियल डीडी1 पर शुरू होने वाला है आप सभी उड़ान सीरियल फिर से देखकर अपनी पुरानी यादें ताजा कर एक नई सोच का निर्माण कर सकते है
Post A Comment: