रिपोर्ट:- सूरज कटारिया 7976475121
1जून कोरोना महामारी से बचने के लिए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा उच्च क्वालिटी के पांच हजार मास्क व गलबस बांटने की तैयारी कर ली है जिसमें आज एकहजार मास्क बांटे गए मीडिया सहयोगी लादू लाल ने बताया कि सोमवार को प्रातः 12:00 बजे संत निरंकारी सत्संग भवन सिंधु नगर में पूर्व सभापति मंजू पोखरना वह समाजसेवी कांतिभाई जैन द्वारा जरूरतमंद आदमियों वह पुलिस प्रशासन को वितरित करने के लिए शुभारंभ किया गया जिसमें सिटी कोतवाली ,सिटी कंट्रोल रूम, एसपी ऑफिस, जिला कारागृह ,आदि स्थानों पर मास्क व गलबस वितरित किये गये ।
जिसमें पुलिस अधीक्षक हरवेनदर जी महावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर प्रसाद दरिया , कारागृह निरीक्षक भेरु सिंह, शहर कोतवाल नेमीचंद चौधरी ,वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, आदि ने मिशन के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर जोनल इंचार्ज जगपाल सिंह ने कहा कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पूरे विश्व भर में अपनी सेवाएं दे रहा है जिसमें देश के सभी राज्यों में ट्रेनों में प्रवासी मजदूरों के लिए पानी वह नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है भीलवाड़ा में भी अनेकों प्रकार की सेवा सेवा सफाई अभियान रक्तदान शिविर मास्क व गलबस सेवाएं समय-समय पर की जाती है जोनल इंचार्ज ने कहा कि मंगलवार को प्रताप नगर थाना, सदर थाना, सुभाष नगर, व अन्य विभागों तथा डॉक्टर, हॉस्पिटल, आदि जगहों पर माक्स वितरित किए जाएंगे पूर्व सभापति मंजू पोखरना ने कहा कि मंडल द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं इस मौके पर कांतिभाई जैन, मीडिया प्रभारी लादू लाल, कुशालचंद ,जीनगर रामप्रसाद मेघवंशी, रामलाल, आदि का सहयोग सराहनीय रहा
Post A Comment: