रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी ब्यूरो चीफ हरिद्वार के साथ में रुड़की से इमरान देशभक्त की रिपोर्ट
9410563684
जहां पर सोलानी नदी श्मशान घाट समिति के संरक्षक एवं मेयर गौरव गोयल द्वारा इन अज्ञात लोगों की इकट्ठी की गई अस्थियों को पूर्ण विधि-विधान से गंगा में विसर्जित किया गया।इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इन सभी अज्ञात लोगों की हिन्दू धार्मिक परंपराओं के अनुरूप अंतिम संस्कार किया गया है।इसके पश्चात पूर्ण विधि-विधान से हरिद्वार में अस्थियों को विसजर्न किया गया है एवं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।अवसर पर घाट समिति के महामंत्री देशबंधु गुप्ता,अविनाश त्यागी,अनुराग कौशिक,आलोक सैनी, अनूप शर्मा,शिवम गोयल,विनीत पुरी, अनुज सिंह,अर्पित गोयल, सार्थक अग्रवाल,विनीत,नवीन रमोला व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment: