संवाददाता अंकुल गिरी
अपनी अच्छी कार्यशैली से पहचाने जाते हैं मोहम्मद सिराज
लखीमपुर खीरी । जनपद लखीमपुर खीरी में मोहम्मद सिराज जी के सामाजिक जीवन को देखते हुए उन्हें नेशनल एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) रवि कांत उपाध्याय द्वारा उत्तर प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किए गए है। मोहम्मद सिराज द्वारासमाज में अच्छे कार्यों को देखते हुए नेशनल एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल ने उनको मिशन के व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए उन्हें पदभार दिया है। मोहम्मद सिराज जी से वार्ता करने पर बताया गया कि नेशनल एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल का उद्देश्य पिछड़े वर्ग, गरीब, लाचार आदि लोगों को जागरूक करके उनको सरकार से प्राप्त होने वाली सभी योजनाओं से लाभान्वित कराने का कार्य किया जाएगा व सबके हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।किसी को कोई परेशान न कर पाए।इसके लिए हम सभी तैयार हैं।मिशन का उद्देश्य है कि पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।उनके लिए मेरा संगठन सदैव तत्पर है।
उनके द्वारा जानकारी दी गई कि मिशन में जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करें व देश की उस त्रस्त लाचार जनता की सेवा के लिए लोग आगे बढ़ चढ़कर सहयोग करें जिससे मेरा राष्ट्र अमन चैन में रहकर सम्पूर्ण विश्व में अपना पताका लहराएगा ।
●●●●●●●
सुंदर है जग में सबसे,नाम भी सबसे न्यारा है ।
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है। ।
जहां जाति भाषा से बढ़कर,देश प्रेम की धारा है ।
वो देश हमारा है,वो देश हमारा है।
Post A Comment: